Grammy Awards 2019: लेडी गागा को 3 ट्रॉफियां, ये गाना बना…
61वें Grammy Awards 11 फरवरी 2019 को आयोजित किए गए. ग्रैमी अवॉर्ड्स को म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड्स में गिना जाता है. ग्रैमी 2019 में This is America को सॉन्ग ऑफ द ईयर चुना गया. एलीसिया कीज ने इस अवॉर्ड समारोह को होस्ट किया और अवॉर्ड्स की पेशकश द रिकॉर्डिंग एकेडमी की तरफ से की गई.
साल का सर्वश्रेष्ठ गाना
विजेताओं और नॉमिनेशन्स की लिस्ट की बात करें तो दिस इज अमेरिका को साल का सर्वश्रेष्ठ गाना चुना गया है और लेडी गागा के गाने Where Do You Think You Are Goin’? को बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस केटेगरी में चुना गया. उन्हें और भी ट्रॉफीज मिली हैं जिनमें ब्रेडली कूपर के साथ शैलो सॉन्ग के लिए बेस्ट ड्युओ परफॉर्मेंस और रिकॉर्ड ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिला है.
सॉन्ग ऑफ द ईयर बने दिस इज अमेरिका को गाया है डोनाल्ड ग्लोवर ने और इसे लिखा है चाइल्डिश गैंबिनो ने. अन्य अवॉर्ड्स की बात करें तो अलग-अलग कैटेगरीज में तमाम कलाकारों को कुछ इस प्रकार सम्मानित किया गया है.
1

आरती पाण्डेय वेबसाइट की संपादक हैं। यह देश में चल रही राजनीतिक हलचलों पर निगाह रखती हैं। कई बडी और सनसनी खबरों को पहले बे्रक करने का श्रेय आरती पाण्डेय को जाता है। निष्पक्ष और तथ्यपरक रिपोर्टिंग इनकी खासियत है। साथ ही स्थानीय और देश की समस्याओं की ओर भी इनका फोकस रहता है।