RAHUL PANDEY
Uttar Pradesh 10th Board Exam Result : उत्तर प्रदेश के दसवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया गया। परीक्षा परिणाम में कानपुर के छात्रों का प्रदर्शन शानदार रहा। यूपी बोर्ड (up board) की दसवीं परीक्षा में 600 में से 586 अंक लाकर कानपुर के घाटमपुर इलाके के रहने वाले प्रिंस पटेल स्टेट टॉपर बने हैं। उन्हें 97.67 फीसदी अंक प्राप्त हुए। परीक्षा में कुल 88.18 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं।(Uttar Pradesh 10th Board Exam Result)
बिकरू कांड जांच में दोषी सीओ अयोध्या से हटाए गए
यूपी में बुलडोजर कार्रवाई पर योगी सरकार को नोटिस
मैथ्स और साइंस में सौ-सौ नंबर मिले(Uttar Pradesh 10th Board Exam Result)
प्रिंसिपल रमेश चंद्र वर्मा के मुताबिक प्रिंस को मैथ्स और साइंस में सौ-सौ नंबर मिले हैं। जबकि हिंदी में उसे 98 और इंग्लिश में 99 नंबर मिले हैं। सोशल साइंस में 93 और आर्ट में 96 नंबर हासिल हुए हैं। प्रिंस को ओवर ऑल नंबर की बात करें तो उसे 600 नंबर में 586 नंबर मिले हैं।(Uttar Pradesh 10th Board Exam Result)
डीएम नाराज, एसीएम और एबीएसए को जल्द एडमिशन करवाने का आदेश
91 तरह की सब्जी और फल को मंडी के अंदर बेचने के लिए 1% यूजर चार्ज देना होगा
रिजल्ट में कानपुर का दबदबा(Uttar Pradesh 10th Board Exam Result)
हाई स्कूल की मेरिट में कानपुर का दबदबा रहा। पहली दूसरी चौथी, पांचवी, आठवीं और नवीं रैंक पर शहर के छात्रों का कब्जा रहा है। अनुभव इंटर कॉलेज मुरलीपुर भीतरगांव के छात्र प्रिंस पटेल ने 97.67 फीसदी के साथ टॉप किया है। दूसरे स्थान पर शिवाजी इंटर कॉलेज अर्रा की किरण कुशवाहा दूसरे स्थान पर हैं। उनको 97.50 अंक मिले हैं।
GURU PURNIMA 2022: कब है गुरु पूर्णिमा? जानिए तिथि और महत्व
रोंगटे खडा कर देगा 2 मिनट और 51 सेकंड का BRAHMASTRA का ट्रेलर
चौथे स्थान पर शिवाजी इंटर कॉलेज अर्रा की पलक अवस्थी को 97.17, पांचवें स्थान पर नैंसी वर्मा 97 फीसदी, प्रांशी द्विवेदी 97 फीसदी, आठवें स्थान पर अनुभव इंटर कॉलेज मुरलीपुर के राज यादव 96.33, नवे स्थान पर अनुभव इंटर कॉलेज मुरलीपुर के छात्र शिवा के 96.17 फीसदी रहा।(Uttar Pradesh 10th Board Exam Result)
हैलट के बाल रोग में एक बेड पर दो-दो बच्चे
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कानपुर कमिश्नर आईएएस राजशेखर
वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं रिजल्ट(Uttar Pradesh 10th Board Exam Result)
रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर ही अपना रिजल्ट चेक करें। यहां आपको सबसे पहले और सबसे सटीक जानकारी दी जाएगी। रिजल्ट जारी होने के बाद किसी भी फर्जी वेबसाइट पर अपने परीक्षा परिणाम ना चेक करें।(Uttar Pradesh 10th Board Exam Result)
सऊदी अरब के स्कूलों में #रामायण और #महाभारत पढ़ाने की सच्चाई
Video of Kanpur DM Neha Sharma Goes Viral