
कानपुर ब्रेकिंग
गोल्डी मसाला फैक्टरी में मजदूर की मौत
घर बालो को बिना सूचना दिए डेड बॉडी पुलिस ने की सील घर के लोगो को जानकारी मिलते ही फैक्टरी में पहुचे फैक्टरी में मचा कोहराम मसला पैकिंग करने बाले मजदूर से जबरना कराया जा रहा था लेबरी का काम जिसमे एक तरफ जेसीबी मशीन चल रही थी बही दूसरी तरफ थे लेबर मशीन से दिवाल में लगा धक्का दिवाल गिर गई मजदूर की मौके पे हुई मौत शिवराजपुर थाना क्षेत्र के हरनु का रहने बाला है मजदूर।।
25

आरती पाण्डेय वेबसाइट की संपादक हैं। यह देश में चल रही राजनीतिक हलचलों पर निगाह रखती हैं। कई बडी और सनसनी खबरों को पहले बे्रक करने का श्रेय आरती पाण्डेय को जाता है। निष्पक्ष और तथ्यपरक रिपोर्टिंग इनकी खासियत है। साथ ही स्थानीय और देश की समस्याओं की ओर भी इनका फोकस रहता है।