स्नातक चुनाव के लिए मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है जबकि शिक्षक एमएलसी के लिए मतदान केंद्र कम किए गए हैं। स्नातक और शिक्षक एमएलसी के लिए मतदान केंद्रों की संख्या में परिवर्तन किया गया है। मतदाताओं की संख्या के आधार पर यह निर्णय लिया गया। मंगलवार को राजनीतिक दलों के साथ बैठक हुई। मंडलायुक्त कार्यालय में पांच जनवरी से होने वाले नामांकन की सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। यहां बैरीकेडिंग और सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदेय स्थल में बदलाव को लेकर आपत्तियां मांगी गई हैं। आपत्तियां आने के बाद उसे निर्वाचन अायोग को भेजा जाएगा।
कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को DM विशाख जी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। अधिकारियों ने बताया कि कानपुर खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 1,64,427 हैं जिसमें 90,531 पुरुष और 73,896 महिला मतदाता हैं। इसी तरह कानपुर खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 11,158 हैं जिसमें पुरुष 5,488 और महिला मतदाता 5,670 हैं। स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए जनपद में 183 मतदेय स्थल बनाए गए थे। जिन मतदेय स्थल में मतदाताओं की संख्या अधिक थी उनके लिए सहायक मतदान स्थल बनाया गया है। ऐसे में इनकी संख्या बढ़कर 199 हो गई हैं।
नौ मतदान केंद्र को संशोधित किया गया है। शिक्षक निर्वाचन के लिए मतदान स्थल 63 थे। मतदाताओं की कम संख्या को देखते हुए दो मतदेय स्थल समाप्त किए गए हैं जिसमें नगर पंचायत कार्यालय बिठूर और आर्डिनेंस फैक्ट्री इंटर कालेज अर्मापुर शामिल हैं। इन मतदेय स्थल को पंचायत कार्यालय कल्याणपुर व फ्लोरेंस स्कूल एफ ब्लाक पनकी में समायोजित किया गया है। ऐसे में अब मतदान केंद्र 61 बचे हैं। बैठक में अपर जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार, सहायन निर्वाचन अधिकारी कमल किशोर, गणेश शुक्ला, शंकर दत्त मिश्र, सुरेश गुप्ता, पिंटू ठाकुर और केके शुक्ला उपस्थित रहे।
#कोरोना वायरस से सम्बंधित पोस्ट करने को दण्डनीय अपराध घोषित !
#CORONA : रात 12 बजे से 7 दिन तक भारत बंद रखने का फैसला !
दही-गुड़ खाने से वजन कम होने के साथ मिलेंगे ये फायदे
कमर दर्द से राहत पाने के लिए इन तेलों से करें मालिश
डीएम विशाख जी का कलेक्ट्रेट कर्मचारियों को नए साल का गिफ्ट
मकर संक्रांति पर ऐसे करें सूर्यदेव की पूजा
कमिश्नरेट फेल, कॉन्स्टेबल के बेटे की पीट-पीट कर हत्या
लिव इन रिलेशनशिप पर हाईकोर्ट का अहम फैसला