AKHILESH MISHRA
कानपुर। भगवान ने अपने दायित्व को कम करते हुए चिकित्सकों को मानव सेवा के लिए धरती पर भेजा। इसलिए चिकित्सकों को धरती का भगवान कहा जाता है। डाॅक्टर का पहल धर्म परोपकार व मरीज का सेवा करना होता है। जिसे चिकित्सक पूरी ईमानदारी से निभा रहे है। उक्त बातें शनिवार को उत्कर्ष नर्सिग व पैरामेडिकल कालेज के समारोह में अतिथि बनकर आई जिला पंचायत अध्यक्ष स्वपन्लि वरूण ने कहीं। अध्यक्ष ने कहा कि इस कालेज में कोर्स करने वाले सभी बच्चों के अंदर सबसे पहले सेवाभाव होना चाहिए। असाध्य रोग या फिर किसी भी बीमारी से परेशान मरीज जब चिकित्सक के पास पहुंचता है तो मात्र डाॅक्टर के यह कह देने पर कि आप ठीक जो जायेगी। इतने शब्द मात्र से बीमारी से ग्रसित मरीज तत्काल पाॅजिटिव हो जाता है। वरूण ने कहा कि दवा से अधिक चिकित्सक व नर्सिग कर्मियों के व्यवहार का असर मरीज पर होता है। कार्यक्रम के दौरान अतिथि स्वपन्लि ने बच्चों को उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया।
पांच से 14 मार्च के बीच कोई भी रोड कटिंग न करे : विशाख जी
KANPUR : बोट क्लब में राइड हुई महंगी, रात नौ बजे तक कर सकेंगे बोटिंग
BREAKING NEWS: कानपुर में 1200 किलो मिलावटी खोया पकड़ा
भाजपा प्रवक्ता ने किया विराधियों पर प्रहार : माफिया अब स्वयं दहशत में : राकेश त्रिपाठी
कार्यक्रम की शुरूआत छात्राओं ने सरस्वती वंदना से शुरू की। इसी दौरान अपर चिकित्साधिकारी डाॅक्टर सूबोध सहाय, कालेज के चेयरमैन डाॅक्टर राजेश त्रिवेदी और पैरामाउंट हाॅस्पिटल निदेशक आर पी शर्मा व भाजपा नेता भूपेन्द्र त्रिपाठी ने दीप जलाकर कार्यक्रम की विधिव्त शुरूआत की। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने एक के बाद एक डांस और गाने से समा बांध दिया। शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चों को अतिथि स्वपन्लि वरूण और वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेन्द्र त्रिपाठी ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कालेज के चेयरमैन ने डिप्टी सीएमओ सूबोध सहाय को, डाॅक्टर यशशंवनी त्रिवेदीने अतिथि स्वपन्लि वरूण को राम दरबार देेकर सम्मनित किया। भाजपा नेता भूपेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि समाज में चिकित्सकों की अह्म भूमिका होती है। इस कार्य में आने के लिए पहले सेवाभाव होना आवश्यक है। श्री त्रिपाठी ने कहा कि इस कालेज में आने वाले बच्चे यह समझ ले कि उन्हें समाज में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका आने वाले समय में निर्वाहन करनी हैं।
ग्रामीण जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी शुक्ला ने कहा कि समाज में चिकित्सकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। घातक बीमारी और मरीज के बीच अगर कोई होता है तो वह है डाॅक्टर। इसलिए जो बच्चे आज इस कालेज में आएं है वे अपने दायित्व को समझे और मेहनत से अपना और कालेज का नाम रोशन करें। इस दौरान छात्र और छात्राओं ने डांस और गायन के माध्यम से जमकर तालियां बटोरी।
KANPUR आबकारी विभाग ने टीमें बनाकर की छापामार कार्रवाई, बीस लीटर कच्ची शराब बरामद
रिटायर्ड आईएएस समेत छह पुलिसकर्मियों को एक दिन की सजा
रेडिएशन थैरेपी की सुविधा शुरू करने की जरूरत : विमलेश पासवान
वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार द्विवेदी को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सम्मानित किया