KANPUR NEWS : कानपुर (KANPUR) फजलगंज थाने की पुलिस ने 30 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि वे पश्चिम बंगाल से 1 हजार रुपए प्रति किलो गांजा खरीदते हैं और फिर यूपी में 12 से 15 हजार रुपए प्रति किलो बेचते हैं। KANPUR NEWS
शिववास समेत बन रहे हैं ये शुभ संयोग
मई महीने के व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट, यहां देखें
पुलिस ने पूछताछ के दौरान तस्करों से कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की हैं। पुलिस मादक पदार्थ तस्करी के सिंडीकेट का खुलासा करने के लिए काम कर रही है।
सवारी बनकर आए…
डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया कि फजलगंज पुलिस ने चार खंभा कुआं पर पैदल जा रहे दो संदिग्ध व्यक्तियों को जांच के लिए रोका। पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे, पुलिस ने दोनों को दौड़ाकर दबोच लिया। दोनों के पास एक ट्रॉली बैग और पिट्ठू बैग था। पुलिस ने बैग को देखा तो उसमें ३० किलो चरस था। पकड़े गए तस्कर ने बताया कि वे गपचरियापुर जिला बिधूना से देवेंद्र सिंह और रहमतपुर ठठिया कन्नौज से चंदन यादव हैं। दोनों ने कहा कि जलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल से 1000 रुपये प्रति किलो गांजा खरीदकर उत्तर प्रदेश के कई शहरों में ऑन डिमांड तस्करी करते हैं। यूपी और अन्य कई राज्यों में भी तस्करी का नेटवर्क फैला हुआ है।
KALASHTAMI 2024 : कब है कालाष्टमी, जानिए…
वैशाख अमावस्या पर करें मां गंगा की विशेष पूजा
जांच के दौरान पता चला कि देवेंद्र के खिलाफ कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात और बिधूना समेत अन्य जिलों में हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, रंगदारी समेत अन्य गंभीर धाराओं में 16 से ज्यादा अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। जबकि दूसरे तस्कर चंदन यादव की भी क्रिमनल हिस्ट्री खंगाल रही है। दोनों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि कानपुर मादक पदार्थ तस्करों का गढ़ बनता जा रहा है। तस्कर कानपुर में गांजा, चरस समेत अन्य मादक पदार्थ मंगाकर पूरे यूपी और आसपास के राज्यों में तस्करी करते हैं। मादक पदार्थ तस्करों की एक चेन है। तस्करों के सरगना पर्दे के पीछे बैठकर तस्करी का पूरा काम कैरियर के जरिए करते हैं।
हाई कोलेस्ट्रॉल और वजन घटाने में भी फायदेमंद है ओट्स का पानी
सुप्रीम कोर्ट से EVM को हरी झंडी
दवा के सैंपलों की जांच में लापरवाही
CYBER FRAUD : साइबर फ्रॉड का नया तरीका