ऐसा होगा उपकरण

कोच के अंदर कई स्थानों पर सेंसर के उपकरण लगाए जाएंगें, जिसमें छोटे-छोटे रंगीन लाइट लगी होगी। कोच के अंदर सिगरेट पीने या अन्य कारण से धुआं निकलते ही सेंसर वाला डिवाइस काम सक्रिय हो जाएगा। रंगीन लाइट चमकने लगेगी, जो देखने में बिजली कड़कने जैसी होगी और आवाज भी उसी प्रकार करेगी.

  पांच सौ रुपये जुर्माना  

उपकरण की चमकने व आवाज को सुन कर कोच के अंदर टीटीई अन्य स्टाफ पहुंच जाएगा। शॉट सर्किट से धुआं निकलने पर उसके रोकने का काम करेगा। सिगरेट के धुआं होने पर संबंधित यात्री से पांच सौ रुपये तक जुर्माना वसूला जाएगा। अपर मंडल रेल प्रबंधक एमएस मीना ने बताया कि इस उपकरण को कोच में लगाने के लिए पिंक बुक में बजट आवंटित कर दिया गया है। मुख्यालय द्वारा निर्धारित एजेंसी द्वारा मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों के कोचों में यह उपकरण लगाएगी।