
प्रसाद खाने से 11 की मौत, 72 लोग भर्ती
कर्नाटक के चामराजनगर में प्रसाद खाने से 11 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 72 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चाममराजनगर के एसपी धर्मेंद्र कुमार मीणा ने इस ख़बर की पुष्टि की है.
5 लाख मुआवजे का ऐलान
- इसी के साथ मुख्य सचिव और कमिश्नर ने मंड्या एवं मैसूर के डीएचओ को निर्देश दिया है कि वे चमराजनगर में स्वास्थ विभाग को सभी आवश्यक चीजें मुहैया कराएं.
- कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इस घटना पर कहा है कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, जो कि कामगेरे गांव में घटित हुई है.
- प्रिंसिपल सेक्रटरी और कमिश्नर ने मंड्या और मैसूर में डीएचओ को जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दे दिए हैं.
- मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवार के प्रति शोक व्यक्त किया है.
- वहीं मरने वालों को 5 लाख मुआवजे का ऐलान किया गया है.
उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित अधिकारी 108 कॉल सेंटर और ऐम्बुलेंस सेवा का प्रबंध कर रहे हैं. चामराजनगर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
4

आरती पाण्डेय वेबसाइट की संपादक हैं। यह देश में चल रही राजनीतिक हलचलों पर निगाह रखती हैं। कई बडी और सनसनी खबरों को पहले बे्रक करने का श्रेय आरती पाण्डेय को जाता है। निष्पक्ष और तथ्यपरक रिपोर्टिंग इनकी खासियत है। साथ ही स्थानीय और देश की समस्याओं की ओर भी इनका फोकस रहता है।