ऐसे बने हमसफर , पॉपुलर थी कमाल अमरोही-मीना कुमारी की…
बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक कमाल अमरोही का जन्म 17 जनवरी 1918 को यूपी के अमरोहा में हुआ था. वे काफी सख्त स्वभाव के थे. उन्होंने अपने करियर के दौरान केवल 5 फिल्मों का ही निर्देशन किया. कमाल ने मुग्ल-ए-आजम फिल्म के डायलॉग लिखे थे.
कमाल अमरोही और मीना कुमारी की प्रेम कहानी काफी चर्चित रही. मीना कुमारी ने बेहद छोटी उम्र से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. महज 7 साल की उम्र से ही वे फिल्मों में आ गई थीं. कमाल अमरोही उनकी अदाकारी से काफी प्रभावित हुए थे. वे उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहते थे, लेकिन उनके सख्त स्वभाव के कारण मीना ने उनके साथ फिल्म में काम नहीं किया.
पहले से ही थीं शादीशुदा
मगर पिता के दबाव के चलते मीना कुमारी को फिल्म करनी पड़ी. फिल्म तो नहीं बन सकी, लेकिन कमाल अमरोही, मीना कुमारी के दीवाने जरूर हो गए. मीना कुमारी ने भी उनके प्यार को स्वीकार किया. मगर दोनों की शादी होनी मुश्किल थी क्योंकि कमाल पहले से ही शादीशुदा थीं.
दोनों का निकाह हो गया
बाद में जब दोनों के बीच प्यार बढ़ गया तो बिना शादी के रह पाना कठिन हो चला. मीना के पिता इस शादी के सख्त खिलाफ थे. लेकिन कमाल के दोस्त ने मीना को यह कहकर राजी कर लिया कि वे निकाह कर लें और सही वक्त देखकर अब्बा-अम्मी को भी मना लेंगे. 14 फरवरी, 1952 को दोनों का निकाह हो गया.कमाल अमरोही और मीना कुमारी के निकाह की कहानी भी दिलचस्प है. दो घंटे के भीतर दोनों का निकाह हुआ था. 14 फरवरी 1952 को इसी दो घंटे के दौरान मीना का निकाह प्लान किया गया था.
कमाल ने मीना को खत में लिख दिया
कमाल और मीना की इस शादी को दोनों के ही परिवारवालों ने कभी स्वीकार नहीं किया. आखिरकार इससे तंग आकर कमाल ने मीना को खत में लिख दिया कि वे इस शादी को एक हादसा मान लें. जवाब में मीना ने कहा कि वे उन्हें कभी नहीं समझ पाए, न आगे समझ पाएंगे, अच्छा होगा कि वे उन्हें तलाक दे दें.
31 मार्च 1972 को मीना कुमारी ने दुनिया को अलविदा कहा. 11 फरवरी, 1993 में कमाल अमरोही का इंतेकाल हो गया था.
19

आरती पाण्डेय वेबसाइट की संपादक हैं। यह देश में चल रही राजनीतिक हलचलों पर निगाह रखती हैं। कई बडी और सनसनी खबरों को पहले बे्रक करने का श्रेय आरती पाण्डेय को जाता है। निष्पक्ष और तथ्यपरक रिपोर्टिंग इनकी खासियत है। साथ ही स्थानीय और देश की समस्याओं की ओर भी इनका फोकस रहता है।