
#ACCIDENT : नहर में बस गिरने से 25 की मौत
#ACCIDENT : कर्नाटक के मंड्या में बड़ा हादसा हुआ है. यहां शनिवार को पांडवपुरा तालुक में कनागमराडी के नजदीक एक बस नहर में गिर गई, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई.
सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
- मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है.
- कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी भी घटना का दौरा किया और मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की.बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने बस पर अपना संतुलन खो दिया था जिसके चलते बस नहर में जा गिरी.
- राज्य के उप मुख्यमंत्री जी. परमेश्वर भी मौके पर पहुंचे.
- उन्होंने कहा कि हादसे में 25 लोगों की मौत हुई हैं. मुझे लगता है कि ड्राइवर सही तरीके से गाड़ी नहीं चला रहा था.
- हम मामले में और अधिक जानकारी का इंतजार कर रहे हैं.
5

आरती पाण्डेय वेबसाइट की संपादक हैं। यह देश में चल रही राजनीतिक हलचलों पर निगाह रखती हैं। कई बडी और सनसनी खबरों को पहले बे्रक करने का श्रेय आरती पाण्डेय को जाता है। निष्पक्ष और तथ्यपरक रिपोर्टिंग इनकी खासियत है। साथ ही स्थानीय और देश की समस्याओं की ओर भी इनका फोकस रहता है।